KODERMA NEWS

Feb 11 2024, 15:43

विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम पर विशेष चर्चा
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
विश्व हिंदू परिषद जिला कोडरमा की बैठक रविवार को शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड, झुमरी तिलैया में की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णा मोदी एवं संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे ने किया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं 3 फरवरी को प्रभु राम लला के दर्शन विशेष आस्था ट्रेन से गए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का अनुभव , कुछ त्रुटि रह गई हो भविष्य में और कैसे सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित किया जा सके चर्चा की गई। ज्ञात हो की 3 फरवरी को पूरे झारखंड प्रांत से संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के 2000 कार्यकर्ता अयोध्या दर्शन को विशेष आस्था ट्रेन से गए थे और 5 फरवरी को सकुशल अपने-अपने गंतव्य स्थान पहुंचे। वर्ष में एक बार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम चलाया जाता है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाने की योजना है।बैठक में प्रमुखता से सभी प्रखंडों, जिले के पदाधिकारी को अपने स्तर से समर्पण राशि लेने आग्रह किया गया है। प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से सभी पंचायत एवं गांव में प्रखंड पालक की देखरेख में यह योजना चलाई जाएगी। मरकच्चो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल एवं बजरंग दल संयोजक अजय यादव ने समर्पण राशि की रसीद जिले से प्राप्त की। उपस्थित पदाधिकारी से नवीन कार्यकर्ताओं की सूची जिले में जमा करने का आग्रह किया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में मातृ शक्ति की प्रांत सह संयोजिका सुषमा सुमन, उपाध्यक्ष कृष्णा मोदी, जिला मंत्री पंकज दुबे, प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील दास, मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल, बजरंग दल संयोजक अजय यादव, बजरंग दल सहसंयोजक महादेव शर्मा, दंडाडीह पंचायत अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, सीमा बरनवाल, शक्ति पहाड़ी, प्रियांशु मिश्रा एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 18:05

अतिक्रमण एवं ट्रेड लाइसेंस को लेकर नगर परिषद लगातार चला रही अभियान
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
नगर परिषद के द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।बता दे कि विशेष अतिक्रमण कोषांग गठित कर दो पाली में शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ,बिक्री,भंडारण करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंड अधिरोपित करना एवं दंड वसूल करना साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत अतिक्रमण करने वालों के समान जप्ती के साथ जुर्माना दंड अधिरोपित करते हुए दंड राशि वसूल करना है । वही नगर प्रशासक हर्षवर्धन से बात करने पर उन्होंने बताया कि शहर में लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक यूज ,अतिक्रमण ,एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर के प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग सड़क पर ईटा, बालू ,ढेला रख कर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। जिसे लेकर के ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है साथी ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यापार करने से पूर्व नगर परिषद से म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है जिसके बावजूद भी कई प्रतिष्ठानों के द्वारा म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लिए बिना ही व्यापार किया जा रहा है जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ दुकानों को सील भी किया गया था और यह अभियान लगातार जारी रहेगा

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 17:54

धार्मिक अनुष्ठान एवं धार्मिक कथा का श्रवण करना चाहिए : डॉ नीरा यादव

कोडरमा दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला मंगल कलश यात्रा

कोडरमा
नगर अंतर्गत मुहल्ला दूधीमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके निमित पांच दिवसीय महायज्ञ 10 फरवरी से 14 फरवरी तक होगा । 10 फरवरी को महायज्ञ का मंगल कलश यात्रा 211 महिला श्रद्धालु गण के साथ प्रारंभ हो गई। यात्रा यह दूधीमाटी से कोडरमा गांधी चौक विधायक आवास होते हुए अरघौति नदी बरसोतियाबर पहुंची एवं वहां पूजन के साथ जल उठा कर वापस यज्ञ स्थल दूधीमाटी आया । 11 फरवरी को वेदीपूजन, अग्नि स्थापना, जलाधिवाश 12 को मंडप पूजन अन्नाधिवाश 13 फरवरी को नगर भ्रमण सजाधिवाश एवं अनाधिवाश 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। इसी के तत्वावधान में शनिवार को सुबह मंगल कलश यात्रा को विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर बाबा सुखदेव दास जी महाराज एवं कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रवाना किया । यज्ञ स्थल पर मत्था टेक नमन किया । सुखदेव दास जी महाराज एवं विधायक नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया। नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव,पवन कुमार को शुभकामना दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि एवं सद्भावना का प्रसार होता है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव, काशी सिंह,कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव,समिति अध्यक्ष शिक्षक गदाधर शर्मा,बिजय सिंह, संचालक सह उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर, यज्ञाधीश रंजीत पांडे, यज्ञाचार्य गया निवासी ओमकार पांडे, प्रवचन कर्ता देवघर निवासी अनिल जी बाल ब्यास एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, अधिवक्ता मोती लाल शर्मा,मनीष सिंह, सूरज यादव,अरबिंद कुमार,मुकेश कुमार,राजेश शर्मा,अरविंद कुमार,रंधीर शर्मा, प्रशांत शर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,गौतम कुमार,सौरभ कुमार,विकास सिन्हा,भावेश प्रधान,निलेश प्रधान, विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे, आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, शैलेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह,राजकुमार यादव, राजेन्द्र कुमार, तनय राय, संजय पांडे एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 16:38

उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की एक आपातकालीन बैठक क्षत्रिय भवन कोडरमा में संपन्न
कोडरमा
उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की एक आपातकालीन बैठक क्षत्रिय भवन कोडरमा में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने की। बैठक में महासंघ की एकता और संगठन की मजबूती के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया । महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय पदाधिकारियो की एक टीम गठित की गई जो विभिन्न प्रक्षेत्रों में सघन दौरा कर महासंघ के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रक्षेत्र के लोगों को प्रेरित करेंगे । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 फरवरी को उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों में एक साथ बैठक आयोजित कर महासंघ के संगठन को सक्रिय बनाने के लिए लोगों का आह्वान किया जाएगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मार्च 2024 को क्षत्रिय भवन कोडरमा में उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ की एक बैठक आयोजित की जाएगी । इस बैठक में विभिन्न प्रक्षेत्रों के अध्यक्ष सचिव सहित महासंघ द्वारा नामित सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे । इस बैठक को सफल बनाने के लिए महासंघ के केंद्रीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रक्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया जो 25 फरवरी को अलग-अलग प्रक्षेत्र में जाकर बैठक अपनी देखरेख में कराएंगे और संगठन को एक नई दिशा देंगे । विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी के रूप में बागोडीह के लिए सचिव राजेंद्र सिंह, खेसकरी के लिए विजय सिंह मसमोहना भरकट्टा के लिए दिनेश सिंह, मरकच्चो के लिए शिवलाल सिंह, गोहाल के लिए हरदेव सिंह, परसाबाद के लिए रामनाथ सिंह, चलकुसा व बरिऔन के लिए प्रदीप सिंह, जयनगर के लिए विजय सिंह पथलडीहा घंघरी के लिए दामोदर सिंह कोडरमा के लिए अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह डोमचांच के लिए महासचिव श्री राम लखन सिंह मसमोहना के लिए शिव शंकर सिंह अधिवक्ता तिलैया के लिए श्री नारायण सिंह पड़रिया के लिए विजय सिंह प्रमुख वृंदा के लिए कामाख्या नारायण सिंह शिवलाल सिंह तथा नागेश्वर सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने परामर्श दात्री समिति के वरीय सदस्य रामचंद्र सिंह को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का संयोजक मनोनीत किए जाने के लिए बधाई एवं शुभकामना दी गई । बैठक में अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, महासचिव राम लखन सिंह, उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह विजय कुमार सिंह सचिव राजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष विजय सिंह नारायण सिंह रामचंद्र सिंह महेश सिंह दिलीप सिंह शिव शंकर सिंह रणजीत कुमार सिंह दयानंद सिंह राजकुमार सिंह दिनेश कुमार सिंह अशोक सिंह हरदेव सिंह मिथिलेश सिंह राजू सिंह सहित अन्य कई गण्यमान्य सदस्य मौजूद थे।

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 16:30

ग्रिजली विद्यालय में सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूइटी) पर वेबिनार का आयोजन

कोडरमा
ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में स्टूडेंट सर्विस सेल के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूइटी) पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन और तैयारी करने में महत्वपूर्ण कड़ी के तहत यह वेबिनार आयोजित किया गया जिसका उद्देशय उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे छात्रों को एक मूल्यवान संसाधन प्रदान करना था। इस वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज में वाणिज्य विभाग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार शामिल हुए। अपने विशाल अनुभव और विशेषज्ञता के साथ डॉ. सुजीत कुमार ने परीक्षा पैटर्न, तैयारी रणनीतियों और महत्वपूर्ण विषयों सहित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए, कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की बारीकियों में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से निर्बाध रूप से आयोजित वेबिनार में ग्रिजली विद्यालय के छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने डॉ. सुजीत कुमार द्वारा साझा की गई जानकारी को उत्सुकता से आत्मसात किया। यह सत्र एक इंटरैक्टिव मंच साबित हुआ जहां छात्र संदेह दूर कर सकते थे और प्रवेश परीक्षा की जटिलताओं पर स्पष्टता प्राप्त कर सकते थे। इस वेबिनार में विद्यालय के छात्रों हर्ष, विक्रम, अनुष्का भदानी, संस्कृति सहाय, भूमि दक्ष एवं अन्य छात्रों ने मुख्य वक्ता से इस सम्बन्ध में अपने सवाल किये जिनका जवाब मुख्य वक्ता के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा की जैसे-जैसे छात्र विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं, वेबिनार मार्गदर्शन के एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से तैयार और आश्वस्त हैं। वहीं विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को आकार देने में मदद मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चौधरी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक पंकज उपाध्याय, शिक्षक संजीव कुमार जयसवाल, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार, रणविजय सिंह, शफीक आलम, सौरव दास आदि उपस्तिथ थे। धन्यवाद् ज्ञापन स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार ने किया।

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 15:49

सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बताया मतदान का महत्व

कोडरमा
सेक्रेड हार्ट स्कूल का असेंबली खास रहा। यह असेंबली पूरी तरह से मतदान पर आधारित था, जहां बच्चों ने स्किट के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। स्किट में शामिल कुणाल पांडेय, सौरव रंजन, अर्चित अंकु, आदित्य कुमार और अंशुमान सिंह ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। बच्चों ने बताया कि चुनाव के दिनों में हमें कास्ट और कैश पर ध्यान न देकर प्रत्याशियों के कैरेक्टर पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पैसे लेकर मतदान न करने की अपील लोगों से की। जबकि छात्र निशा कुमारी ने राजनीति में मतदान के महत्व पर अपने विचार रखें और हर वर्ग के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, निवर्तमान प्राचार्य नवीन कुमार और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। असेंबली पीटीआई राकेश पांडेय और कुंदन राणा की देखरेख में हुई। जबकि मतदान पर आधारित सभी कार्यक्रम एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, हंसपाल कुमार के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार, विक्की कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, सुनील पाठक, फैयाज कैशर, रणजीत सिंह, रजनी वाला, अनमोल रतन, राहुल कुमार, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, संजय कुमार, मनोज सिंह शशि राज समेत अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।

KODERMA NEWS

Feb 10 2024, 15:18

टूटी फूटी झोपड़ी  में रहने को विवश तिलैया बस्ती के विरहोर


कोडरमा/झुमरीतिलैया

जिस राज्य की परिकल्पना आदिम जनजाति के विभिन्न समुदायों के उत्थान के लिए की गई, उस राज्य में आज भी आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। ये हाल कोडरमा के झरनाकुंड बिरहोर टोला का है। झरनाकुंड का यह बिरहोर टोला झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है और शहरी क्षेत्र में है, लेकिन यहां की स्थिति देख इसका अंदाजा लगाना कठिन है। पिछड़ा जीवन शैली और समाज की मुख्य धारा से ये बिरहोर आज भी कोसों दूर नजर आते हैं। यहां के रहने वाले लोगों की माने तो आसपास में सक्षम लोगों को घर मकान मिल रहे हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा हो रही है। टूटी फूटी छत, खरपतवार से ढके मकान, तिरपाल के जरिए अस्थाई निर्माण, पानी की समस्या, रोजगार का अभाव। ये हाल कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के झरनाकुंड बिरहोर टोला में रहने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों की है। इन परिवारों के उत्थान के लिए सरकार की ओर से ढेरो योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन उन योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण ये आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने वाले इस बिरहोर टोला के बिरहोर परिवारों का हाल जानने के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जल्द ही इन तक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की बात कही है, लेकिन इस बिरहोर टोला के शहरी क्षेत्र में होने के कारण उनके पास भी कुछ विभागीय मजबूरियां है।  हालांकि इस बाबत बिभाग को लिखा गया है जल्द ही इन लोहा को आवास मुहैया कराई जाएगी

KODERMA NEWS

Feb 09 2024, 17:35

संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने ही किया पिता की हत्या
कोडरमा संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुत्र और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि 5 फरवरी को नवलशाही थाना अंतर्गत प्रतियासिंघा जंगल में एक शव मिला था। मृतक की पहचान सकुर अंसारी (70, नीमाडीह, राजधनवार) के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्त द्वारिका तुरी 35, पिता स्वर्गीय हरि तुरी, नीमाडीह, राजधनवार और समसुल अंसारी 46, पिता स्व सकुर अंसारी, नीमाडीह, धनवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आपसी संपत्ति विवाद के कारण पुत्र के द्वारा पिता की सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई। इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, शर्ट और मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, रंजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

KODERMA NEWS

Feb 09 2024, 17:11

पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व विधायक के पुण्यतिथि मनाने का निर्णय
कोडरमा/ झुमरीतिलैया स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।

KODERMA NEWS

Feb 09 2024, 16:34

BJP भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष बने अरशद